दिबियापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

दिबियापुर (औरैया) में 30 जुलाई को स्व. सुदामा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने किया। शिविर में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों द्वारा सैकड़ों लोगों का निःशुल्क इलाज व ब्लड, शुगर व आंखों की जांच की गई। शिविर की व्यवस्था में आयोजक रामशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, डा. राकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, डा. हरिओम गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, विनीत गुप्ता, सूर्य नारायण गुप्ता, रानी गुप्ता, मधु गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, संगीता गुप्ता, डा. निधि गुप्ता, रूचि गुप्ता, डा. सोनम गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।